प्रांतीय वॉच

भिलाई के रामभक्तों का विशाल जनसमूह पूरे देश को दे रहा एकता का संदेश – देवधर

Share this

– श्रीरामनवमी कार्यक्रम में रामलीला मैदान में जुटी हजारों की भीड़
– 37वें वर्ष हुए कार्यक्रम से भगवामय हुई इस्पात नगरी
तापस सन्याल भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा श्रीरामनवमी के अवसर पर रविवार को भव्य शोभायात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान पावर हाउस में आयोजित इस विशाल जनसभा में 25 हजार से अधिक रामभक्तों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर उपस्थित थे। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सेवकराम साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभुश्रीराम के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रखण्डों से आने वाली झांकियां और शोभायात्रा सभा स्थल पर पहुंच रहीं थीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों और प्रखण्डों के सदस्यों को साधुवाद दिया। उन्होंने सभी मंदिरों से आए हुए ध्वजवाहकों को नमन करते हुए कहा कि इन ध्वजवाहकों की वजह से श्रीराम जन्मोत्सव समिति की यह परंपरा विगत 36 वर्षों से कायम है। उन्होंने कहा कि जब यह कार्यक्रम वर्ष 1986 में शुरू हुआ था तब खुर्सीपार के एक मंदिर से यह शोभायात्रा एक मेटाडोर में निकलती थी जो केम्प, छावनी होते हुए सुपेला पहुंचती थी जहां हनुम

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *