2023 में छत्तीसगढ़ और 2024 में भारत में भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे – डॉ रमन सिंह
संजय महिलांग/ संबलपुर – नवागढ़ विधानसभा के भाजपा मारो मंडल के संबलपुर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह का मुंगेली प्रवास के दौरान भव्य स्वागत किया गया जिसमें हजारों के संख्या में कार्यकर्ताओं ने डॉ रमन सिंह का भव्य स्वागत किया डॉ रमन सिंह का रायपुर से मुंगेली हथनिकला प्रवास के दौरान नांदघाट रेस्ट हाउस में स्वल्पाहार के पश्चात संबलपुर पहुचे जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से परस वर्मा,विवेक शुक्ला,मनीष चौबे,दिनेश सोनी,राजकुमार यादव,लालन यादव,मनीष जायसवाल,मनीष साहू,हवेंद्र वैष्णव,अंकुश तिवारी,रमेश पेंड्री, पंचराम साहू,दिनेश मिश्रा,बद्री राजपूत,बल्लूराम राजपूत, बिपत राजपूत,शेरसिंह राजपूत,नरेंद्र राजपूत,विजय यादव,यशु श्रीवास,संजय गेंड्रे,महेश टंडन,कुँवर सिंह,ललित कुमार,राजेश राजपूत,सुशील कौशिक,धनंजय राजपूत,धनीराम,उपेंद्र बंजारे, रामावतार वर्मा,दिलेश राजपूत, हरिचंद राजपूत,पहलाद सिंह राजपूत,पुनीत राजपूत,राजेन्द्र राजपूत, विष्णु राजपूत,द्वारिका राजपूत,हुकुम राजपूत, पवन वर्मा,मथुरा राजपूत,बल्लू राजपूत,अशोक कोसले,श्याम बंजारे,रामखेलावन,देवेंद्र कुमार वर्मा,बालाराम साहू,कार्तिक साहू,रमल बंजारे, रंजीत बंजारे,महेतरु निषाद,पुनाराम राजपूत,पुहुप साहू,विजय कोसले,उत्तरा साहू,विजय राजपूत,साधुराम राजपूत, भागवत राजपूत,दुखहरण वर्मा,प्रमोद कुमार कुर्रे,तोपसिंह राजपूत,तिहारुराम साहू,कुलेश्वर, डोमन, निरंजन,मालिकराम,भोला गेंड्रे,मया ध्रुव,सुनील कुमार वर्मा,मुरु मार्कण्डेय, पुरुषोत्तम कोसले,रतिराम बघेल,सुनील जोशी,तिलक बारमते,शिव कुर्रे,नेमसिंह,मोटू राजपूत,महेश कोसले,राघवेन्द्र साहू,डॉ हथीराम वर्मा,मनोज साहू,कुमार साहू,रामखेलावन, धनलाल देशलहरे,खेलन राजपूत, कोमल राजपूत,केशर यादव,अजय देशलहरे,धनेश साहू,दूजीराम राजपूत,इंद्रकुमार, कुनंजन वर्मा,देवेंद्र कुमार राजपूत,तोरण सिंह,थान सिंह,मंगल सिंह,कृष्ण कुमार,युम्मन साहू,चंद्रनाथ साहू,रोशन राजपूत,देवप्रसाद,सनत, रामस्नेही,जितेन्द्र राजपूत,नरेंद्र राजपूत, केदार यादव,रामनंद वर्मा,वीरेन्द्र राजपूत व लगभग हजारों के संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण, वरिष्ठजन,नेतागण, युवागण, किसान,माताएं-बहने उपस्थित रहीं जिसमें परस वर्मा,बल्लू साहू,पंचराम साहू,लालन यादव,राजकुमार यादव,दिनेश मिश्रा,देवेंद्र वर्मा,ने उद्बोधन दिया व मंच का संचालन रमेश राजपूत पेंड्री, व विवेक शुक्ला ने किया व आभार व्यक्त अंकुश तिवारी ने किया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के संबलपुर पहुँचते ही अतिशबाजी व नारों व पुष्पहार के साथ स्वागत किया गया जिसके पश्चात मंच कार्यक्रम में भी पुष्पहार व गमछा से स्वागत किया गया जिसमें डॉ रमन सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति बता रहीं है कि नवागढ़ में भाजपा के कार्यकर्ता कमर कस कर खड़े है आप सभी ने इतना बड़ी संख्या में इतना भव्य स्वागत किया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत के पश्चात उत्तरप्रदेश में सरकार बनने के बाद पूरे देश में एक अलग वातावरण निर्मित हुआ है मोदी और योगी के नाम से चमत्कार करने वाले हमारे प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार एक ताकत के साथ पूरे देश और दुनिया को दिखा दिया मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी और आप जैसे कार्यकर्ताओं के बलबूते पर मैं विश्वास से कह सकता हूं 2023 के आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगी और 2024 में नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे आप सब जिस ऊर्जा और जोश के साथ लगे है उसी जोश के साथ लगे रहें पार्टी आप सब के साथ है