रायपुर वॉच

किसानों को महंगी बिजली उद्योगपतियों को सस्ती, बंद मंडियां,कृषि भूमि,वन भूमि पर उद्योग का विरोध

Share this

 

किसानों को महंगी बिजली उद्योगपतियों को सस्ती, बंद मंडियां,कृषि भूमि,वन भूमि पर उद्योग का विरोध, समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने की मांग को लेकर खैरागढ़ चुनाव में किसानों के बीच जनजागरण करेगा, भाजपा कांग्रेस को क्यों वोट दो, दोनो ने किसानों को लूटा है-किसान मोर्चा

तुमगांव। हाईवे में स्थित गांव खैरझिटी, कौंवाझर, मालीडीह ,कुकराडीह के कृषि भूमि,वन भूमि,गरीबों का पट्टाधारी जमीन में गैर कानूनी ढंग से स्थापित होने वाले करणी कृपा पावर प्लांट के विरोध में चल रहे अनिश्चित कालीन अखण्ड धरना के 29 वें दिन खैरझिटी, कौंवाझर,मालिडीह,तुमगांव क्षेत्र के 100 से अधिक किसान एवं महिलाओं ने भाग लिया।जिसका नेतृत्व प्रदेश किसान नेता छन्नू साहू,पोषण निर्मलकर, चमन पटेल आदि ने किया।आज के धरना सभा को राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि खैरागढ़ चुनाव में जन जागरण अभियान चलाएंगे।जिसमें किसानों को महंगी बिजली,90% मंडियां बंद,किसानों के सभी उत्पादन पर समर्थन मूल्य में खरीददार नहीं, कृषि भूमि, वन भूमि, काबिज कास्त भूमि, आदिवासियों की भूमि पर पूंजीवाद का कब्जा, नया रायपुर, खैरझिटी, कौं वाझर के किसान महीनों से हाईवे पर सत्याग्रहरत, मुख्यमंत्री को किसानों से मिलने का समय नहीं। पूंजीपति,धन्ना सेठों से प्रतिदिन मिल रहे हैं मुख्यमंत्री।किसान भाजपा कांग्रेस को वोट क्यों दे चलेगा अभियान आंदोलनरत किसान का। किसान पूछेंगे छत्तीसगढ़ में किसानों को महंगी बिजली और उद्योगपतियों को खरबों का लाभ देते हुए सस्ती बिजली क्यों ? ज्ञात रहे उद्योगों के बिजली दर का निर्धारण मुख्यमंत्री उर्जा मंत्री होने के नाते स्वयं करते हैं।श्री बघेल जबाब दो उद्योगपतियों के मुख्यमंत्री हैं कि किसानों के। धरना सभा को छन्नू साहू, महासमुंद,चैनुराम साहू तुमगांव, उदय चंद्राकर कौं वाझर, पोषण निर्मलकर बेलटुकरी,चमन पटेल, नाथूराम सिन्हा,खैरझिटी, डिगेश्वरी चंद्राकर कौं वाझर ने संबोधित किया।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *