एनएमडीसी,बचेली एवं आईटीआई भांसी के प्रयासों से तथा छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन को देखते हुए इस वर्ष भी एनएमडीसी आईटीआई, भांसी में 28 फरवरी 2022 को आयोजित हुए कैंपस प्लेसमेंट में 5 छात्रों सागर नाग, गोविन्द सलाम, ललित सेठिया, अविनाश बलद, किशन सेठिया का चयन स्काई ऑटोमोबाइल, जगदलपुर में हुआ है । इस कैंपस ड्राइव का आयोजन स्काई मोटर्स, जगदलपुर द्वारा किया गया था जिसमें कि आईटीआई के मैकेनिकल मोटर व्हीकल ट्रेड के 9 छात्र सम्मिलित हुए थे और उनका साक्षात्कार श्री प्रवीण कुमार ह्यूमन रिसोर्स प्रबंधक, स्काई ऑटोमोबाइल, जगदलपुर द्वारा लिया गया थाI प्लेसमेंट ड्राइव के अंतिम में एनएमडीसी तथा स्काई ऑटोमोबाइल के अधिकारियों ने छात्रों की मेहनत, समर्पण और एनएमडीसी आईटीआई की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसंशा की।
2018 से एनएमडीसी छात्रों को नौकरी दिलाने में अत्यंत सहायक साबित हुई हैI 2018 से छात्रों का चयन कई प्रसिद्ध कम्पनियों में जैसे की एनएमडीसी प्रोजेक्ट, अडानी सोलर पावर, मारुती सुजुकी मोटर्स, मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, स्काई ऑटोमोबाइल इत्यादि, में होता आ रहा है। यहाँ पर यह उल्लेखनीय बात यह है कि 2018 में अडानी सोलर पावर में 113 सक्षम छात्रों का, एनएमडीसी प्रोजेक्ट में 30 छात्रों का चयन हुआ इत्यादि । सन 2021 में नंबर 1 मोटर कंपनी मारुती सुजुकी में 39 छात्रों का चयन हुआ और 2022 के शुरुवात में भी मारुती सुजुकी में 13 छात्रों का चयन हुआ है । हाल ही में 5 छात्राओं का स्काई ऑटोमोबाइल, जगदलपुर में चयन हुआ है। एनएमडीसी एवं आईटीआई अपने निरंतर प्रयासों से छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करती आ रही हैं और उनको रोज़गार के लिए अनेक अवसर प्रदान कर रहे हैं I एनएमडीसी, बचेली अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाएँ चला रही है जो कि आदिवासी समुदाय के छात्रों और छात्राओं के जीवन में महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक प्रभाव छोड़ रही है । विशेष रूप से बचेली एवं उसके आस-पास के गावों में। संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने कहा कि आईटीआई, भांसी में भविष्य में और कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए बुलाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक छात्रों का चयन हो सके और उन्हें रोजगार मिल सके।