Social Media पर रोज़ कोई न कोई ट्रेंडिंग फोटो या वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। आज भी एक फोटो वायरल हुई है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक तस्वीर में फौजी छिपा हुआ है। कई लोग इस फौजी को खोज नहीं पाए हैं. सोशल मीडिया(social media) वायरल हुई है. इस तस्वीर में छिपे फौजी जवान को 1 मिनट में खोजना है।अगर आपको लगता है कि आपकी आंखें पारखी और तेज़ हैं तो इस तस्वीर में फौजी को खोज कर दिखाइए।
वैसे भी इस तस्वीर को थोड़ा जूम करके देखेंगे तो आपको समझ में आ जाएगी।तो थोड़ा ध्यान लगाइए।थोड़ा और ज़ोर दीजिए। थोड़ा और दिमाग भटकाइए।क्या आपने सॉल्व( solve) कर लिया। अगर नहीं किया तो आप इस तस्वीर( image) को देखिए
बिचो बीच छिपा है फौजी ( army)
दरअसल, आर्मी को इस तरह की ट्रेंनिंग दी जाती है, ताकी दुश्मनों की पकड़ में नहीं आए।सोशल मीडिया पर इस तरह की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।