रायपुर वॉच

रिश्वतखोर क्लर्क गिरफ्तार, किसान से ले रहा था इतने हज़ार, एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

रायपुर। एसीबी की टीम ने बेमेतरा एसडीएम कार्यालय (Bemetara SDM Office) में पदस्थ एक क्लर्क को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने एक किसान से उसके पिता की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के बाद मिलने वाले मुआवजा की राशि दिलाने के नाम 50 हजार रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तार क्लर्क का नाम हनी सिंह कश्यप है, जो एसडीएम कार्यालय साजा में पदस्थ है

दरसअल, बेमेतरा के रहने वाले किसान ने एसडीएम कार्यालय (Bemetara SDM Office) में पदस्थ क्लर्क हनी कश्यप (Clerk Honey Kashyap) के खिलाफ 50 हजार रुपए मांगने की शिकायत रायपुर एसीबी (Raipur ACB) की अधिकारियों से की थी। उसने बताया कि क्लर्क ने मुआवजा की राशि दिलाने के नाम पर 50 हजार मांगा था, जिस पर 10 हजार देने की सहमति बनी थी। इस शिकायत के बाद एसीबी चीफ आरिफ शेख ने एसीबी एसपी पंकज चंद्रा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे

एसीबी की टीम ने पीड़ित किसान को आज 10 हजार देकर बेमेतरा तहसील कार्यालय एसडीएम के क्लर्क हनी कश्यप के पास भेजा। किसान ने जैसे ही बाबू को 10 हजार की रिश्वत दी, उस दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथों क्लर्क को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार क्लर्क अपने से ऊपर बैठे अधिकारियों के नाम पर लोगों से घूस लेता था। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *