तापस सन्याल/ दुर्ग / आज जिला चिकित्सालय के मातृत्व और शिशु विभाग में संचालित ओमेगा कंपनी के दूसरे लिफ्ट का रिबन काट कर उदघाटन पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर पी बालकिशोर ने किया। मातृत्व और शिशु विभाग में दो लिफ्ट की सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमे एक मरीज और उनके परिजनों के लिए और दूसरा लिफ्ट स्टाफ के लिए निर्धारित है। इस सेवा के महत्वपूर्ण अवसर पर सीएमएचओ डॉ गंभीर सिंह ठाकुर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरके देवांगन, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. संजय बालबेंद्रे डॉ. विनीता धुर्वे डॉ. कुंती ठाकुर, जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर दुष्यंत देवांगन राहुल शर्मा प्रशांत डोंगावकर, राकेश तिवारी वरिष्ठ रेडियोग्राफर दिनेश्वर साहू मेट्रन बोरकर, जीपी उपाध्याय वार्ड बॉय रमेश नरेश उपस्थित थे।इस सेवा के आरंभ करने के पीछे पूर्व सिविल सर्जन ने कड़ी मेहनत की थी। इस वजह से उन्हें खास तौर पर आमंत्रित किया गया।
ओमेगा कंपनी के दूसरे लिफ्ट का रिबन काट कर किया उदघाटन
