इमरान दल्ली राजहरा/ आगामी दिनों में गायत्री मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाना है एवं क्रमांक-08 स्थित शिव संस्कार धाम में महाशिवरात्रि उत्सव का भी आयोजन किया जाना है। सामुहिक विवाह कार्यक्रम एवं महाशिवरात्रि उत्सव में नागरिकों के लिये पार्किंग सुविधा दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से प्रांगण के आसपास के क्षेत्र को समतलीकरण किया गया है।।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने उक्त स्थलों पर पहुँचकर आयोजनों की तैयारियों का निरीक्षण किया और कहा कि आयोजन के दौरान नागरिकों को सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए नगर पालिका द्वारा आयोजनकर्ताओं को हरसंभव सहयोग किया जाएगा।।
इस दौरान एल्डरमैन प्रमोद तिवारी जी,वार्ड पार्षद स्वप्निल तिवारी जी,गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी शिव कलिहारी जी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।।