प्रांतीय वॉच

सेवा’’ सदस्यों का दुर्घटनाजनित निधन के लिए 01 मार्च 2022 से 50 लाख का बीमा

Share this

तापस सन्याल भिलाई। स्टील इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा), भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत् कार्मिकों की एक कल्याणकारी संस्था है। सेवा द्वारा समय-समय पर अपने सदस्यों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 12 फरवरी 2022 को सम्पन्न सेवा शासी निकाय की मासिक बैठक में सेवा सदस्यों के दुर्घटनाजनित निधन के लिए सामूहिक बीमा कवरेज प्राप्त करने हेतु बीमा आईसीआईसीआई लोमबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से दिनांक 01 मार्च 2022 से 28 फरवरी 2023 (एक वर्ष) की अवधि के लिए कराने का निर्णय लिया गया है। इस हेतु बीमा प्रीमियम रू. 1078 प्रति सेवा सदस्य (जीएसटी सहित) देय होगा जिसमें 50 लाख रूपए का बीमा कवरेज प्राप्त होगा। सेवा सदस्यों की बीमा प्रीमियम की राशि, मार्च 2022 माह के वेतन जो कि अप्रैल 2022 में देय है उस वेतन से कटौती किया जायेगी।

सेवा के अध्यक्ष सीजीएम (पर्सनल)  निशा सोनी ने बीमा के प्रिमीयम राशि का चेक लोमबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि को सौंपा। इस अवसर पर सेवा के सचिव एवं महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री अमूल्य प्रियदर्शी तथा तथा सेवा के अन्य पदाधिकारीगण सर्वश्री बृज बिहारी मिश्रा (उपाध्यक्ष), गोविंदन राजेष (कोषाध्यक्ष), नंदकिषोर व हरी राम यादव (संयुक्त सचिव) एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमति सोनाली मुखर्जी, विजय कुमार मिश्र, कृष्णानंद राय, शैलेष कुमार सिंह, आर के चैहान, वी एस जाॅर्ज, मुकूल वर्मा, सच्चिदानंद पांडेय उपस्थित थे।

जीपीएआईएस बीमा पालिसी की अवधि दिनांक 01 मार्च 2022 से 28 फरवरी 2023 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले सेवा सदस्य पालिसी अवधि के दौरान बीमित रहेगा। इस सामूहिक दुघर्टना बीमा पालिसी जीपीएआईएस में पाॅलिसी में सदस्य के दुर्घटना

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *