प्रांतीय वॉच

नाबालिक को भगाकर ले जाने वाले आरोपी ग्वालियर मे पकडा गया

 

राजनांदगाँव।बीते23फरवरी को पुलिस अधीक्षक राजनांदगॉव संतोष सिंह, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा राजनांदगांव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ दिनेश सिन्हा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी घुमका शशिकांत सिन्हा एवं थाना स्टाफ के थाना घुमका के द्वारा चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत थाना घुमका में पंजीबद्व अपराध क्रमाँक 217/2020 धारा 363 भादवि में गुंमशुदा 16 साल की बालिका को नागपुर का रहने आरोपी राजादेव बोकडें (उम्र 22 साल) जो लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर लड़की के गांव देवडोंगर थाना घुमका से दिनांक 05.10.2020 से भगाकर नागपुर एवं उसके बाद ग्वालियर (म0प्र0) ले गया था। उक्त बालिका को थाना स्तर पर टीम गठित करके सायबर सेल राजनांदगांव द्वारा तकनीकी मदद लेकर ग्वालियर पुलिस की सहायता से बरामद किया गया। उक्त बालिका को परिजनो के सुपुर्द किया गया। जिससे परिवार वाले खुश होकर पुलिस टीम को धन्यवाद् ज्ञापित किया। आरोपी राजादेव बोकडें को बालिका के कथन के आधार उपयुक्त धाराओ का समावेंश करते हुये आरोपी को राजनांदगांव जिला जेल ज्युडिशयल रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में विवेचना जारी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना घुमका से महिला प्रधानआरक्षक धनसिर भुआर्य,प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक गौतम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *