(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- नवीन बाल समाज रामायण मण्डली द्वारा लगातार 37 वर्षो से पुरानी बस्ती रामायण चौक नेवरा में रामकथा का आयोजन करते आ रही है। इस वर्ष 24 फरवरी को मानस गान की शुरुवात होगी और 28 फरवरी को दीपदान होगी साथ ही 1 मार्च महाशिवरात्रि के दिन हवन व विसर्जन शाम4 बजे के बाद शोभायात्रा निकाली जावेगी। नवीन बाल समाज रामायण मण्डली के आयोजन में ग्राम व वार्डवासियों ने भी अपनी स्वेच्छा अनुसार भेंट प्रदान किये हैं।जो इस प्रकार है स्व मनोज साहू (कोचिया) की स्मृति में प्रत्येक मण्डली को 101 रुपये व हनुमान चालीसा।इसीतरह स्व पंचराम वर्मा की स्मृति में रामायण सप्रेम भेट। व स्व ईश्वरी कश्यप की स्मृति में रामायण मण्डली आयोजक को 7001 रुपये भेंट। नवीन बाल समाज रामयण मण्डली के संरक्षक रामजी साहू, अध्यक्ष पोषण वर्मा, उक्त जानकारी चिंतामणि निर्मलकर,व मुरली यादव ने बताई है।