कहते हैं प्यार अंधा होता है, और प्यार के इसी अंधेपन में सात बच्चों की एक मां अपनी जिम्मेदारियों के साथ पति को छोड़कर आशिक संग फरार हो गई। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। आरोप है कि महिला घर से कुछ जरूरी कागजात और नकदी भी साथ ले गई है।
कोरोना में अनाथ कितने बच्चों को PM केयर्स फंड से मिला सहारा, सरकार नतमध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के मातगंवा थाने के शुक्ला पुरवा की रहने वाली कमला यादव अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी संग भाग गई। कमला 7 बच्चों की मां है, जिसमें से 5 बेटियां एवं 2 बेटे हैं।
फ्लैट में शराब पीकर हल्ला करना चार युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया अरेस्ट, नशे में चूर सीआईएसएफ का पूर्व दारोगा भी गिरफ्ता
कमला अपने साथ छोटे बेटे को भी ले गई है। फरियादी पति अशोक यादव का कहना है कि उसकी पत्नी उसके परिचित राम किशन शुक्ला के साथ भागी है। भागते समय घर से जरूरी कागजात, आधार कार्ड, पासबुक एवं कई अन्य दस्तावेजों के अलावा ₹35000 नकद ले गई है।
यादव ने पुलिस पर लापरवाही बरतने के साथ एफआईआर के लिए 2500 रुपए लेने का भी आरोप लगाया है
ल की बच्ची की घटना को हुए 10 दिनों से ज्यादा हो गए हैं, फरियादी पति लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है तो वहीं पुलिस अभी खाली हाथ है। पुलिस का कहना है कि मामले में गुमशुदगी का केस