ब्रेक :- बीजेपी की pc
रायपुर। बृज मोहन अग्रवाल,, अजंय चन्द्राकर और शिव रत्न शर्मा की प्रेस कांफ्रेंसकांग्रेस पर लगाया आरोप वसूली और अवैध कब्जे के लिए जाने जाती है कांग्रेस
संत प्रकाश मुनि के घर को कब्जा करने की हुई कोशिश
उनकी गली को कब्जा कर लिया गया,, किचन के ऊपर कब्जा कर निर्माण करा लिया ,,
65% निर्माण की अनुमति थी और 100% निर्माण हुआ है ,, हॉस्पिटल के नाम पर अवैध कब्जा हो रहा है
नियमो को ताक पर रख कर कब्जा हो रहा है
कांग्रेस उस को संरक्षण दे रही है
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन कितना जमा करना कब्जा करता है
बैजनाथ पारा 6 झूँगी झोपड़ी पर कब्जा कर लिया गया
हम मुख्यमंत्री से इस बात का जवाब चाहते है कि क्या अवैध निर्माण और जमीन कब्जे का चारागाह बना दिया गया है
ऐसे कब्जों को नियमित करने के लिए प्रस्ताव भी केबिनेट में लाया गया
कब्जा सरकार की शाह पर हो रहा है और उस काम को नियमित करने की भी कोशिश हो रही है
ऐसे महत्वपूर्ण जगहों पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है
हम प्रकाश मुनि साहब को बधाई देते है जिन्होंने इस मामले को सामने लाया
अगर इस मामले को लेकर उनके समर्थंक सड़को पर आएंगे तो कानून व्यवस्था को संभालना मुश्किल होगा
प्रकाश मुनि साहब के छोटे भाई से हमारी चर्चा हुई है उनकी इस घटना को लेकर नाराजगी है
आरंग में भी ऐसा ही 22 एकड़ का कब्जा है