पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना

(बैकुंठपुर ब्यूरो ) | भाजपा जिला कार्यालय बैकुण्ठपुर में गत दिवस माह के प्रथम दिवस में देश के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा प्रस्तुत बजट को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बजट को लेकर नया नाम आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था से पूरे भारतवर्ष में सभी लोगो से बजट को लेकर अपनी बात रखी जिसमें आयकर दरों और स्लैब में कोई बदलाव नहीं मानक कटौती भी यथावत रहेगा, इलेक्ट्रॉनिक सामानो में आयात शुक्ल पर छूट, प्रत्येक गरीब परिवार को छत देने के लिए बजट बढ़ाया गया, किसानों के लिए बजट, क्रिप्टो करंसी पर टैक्स, बिजली, पानी, रोजगार, सींचाई, सैनिक, युवा वर्ग के निरन्तर रोजगार, कारोबार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर रहा है। इन करों में 1 अप्रेल से लागू किया जाना है। प्रधानमंत्री जी ने बताया कि जब मांग बढ़ेगी तो प्रोडक्शन बढ़ेगी, ओर जब प्रोडक्शन बढ़ेगा तो इसके लिए मैनपावर (कामगार) की जरुरत होगी। इसलिए सरकार का फोकस मांग बढ़ाने पर है उधोग जगत, छोटे कारोबारियों और खासकर स्टार्टअप्स के लिए बजट में राहत के ऐलान किए गए हैं। रोजगार को ध्यान में रखकर ही आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत पी.एल.आई. स्कीम सरकार लाई गई है। जिसका अच्छा रिस्पॉन्स रहा है। मेेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी, इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख नौकरियां दी जा सकेंगी |

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, पूर्व केबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल केशरवानी, जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राणा, जिला महामंत्री जमुना पाण्डेय – डमरु बेहरा , जिला मंत्री पंकज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य दृग पाल सिंह, बसंत राय, जिला संयोजक बबलू सिंह, भानू पाल, आशीष साहू, लव कुमार रवि, धीरेन्द्र साहू, जनार्धन प्रसाद, अंकुर जैन, आनन्द ताम्रकार, रितेश ताम्रकार, प्रदीप वर्मा, अरशद खान, राम लाल साहू, संजय चिकनजूरी, विमल चन्द्र चेरवा, हर्षल गुप्ता, आशीष साहू, सुशील यादव, धर्मपाल सिंह टेकाम, संतोष कुमार राजवाड़े एवं अन्य उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *