संजय महिलांग/ नवागढ़। विधानसभा का एक मात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डी डे से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई नवागढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शुभम जैन ने सौजन्य मुलाकात किया एवं नवागढ़ महाविद्यालय के उन्नयन एवं विकास के लिए चर्चा किया। जैन ने कहा छात्रहित के लिए एनएसयूआई सदैव काम कर रही, महाविद्यालय के साथ साथ विद्यालय स्तर पर भी सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के लिए आत्मानंद जैसे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ कर विद्यार्थियों के भविष्य को संवार रही है। प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर डे ने कहा कि छात्रों के भविष्य एवं महाविद्यालय के विकास के महाविद्यालय प्रशासन सदैव साथ है, एवं छात्रहित के लिए महाविद्यालय प्रबंधन सदैव आगे है।
नवागढ़ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य से मिले एनएसयूआई के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जैन
