छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) में कोरोना वायरस के मामलों में आज फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। आज 4645 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 27290 हो गए हैं।वहीं 6516 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए। वहीँ प्रदेश में आज 19 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत की तादात बढ़ती नजर आ आरही है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1113095 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1072007 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27290 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13798 मौतें हो चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में आज 43 हजार 754 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.62 प्रतिशत
देखें जिलेवार आकड़े