प्रांतीय वॉच

लाहिड़ी महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर स्वच्छता और वक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

Share this

चिरमिरी /कोरिया ब्यूरो (भरत मिश्रा ) शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई का कार्य किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी के संरक्षण और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के विज्ञान और वाणिज्य संकाय भवन में स्थापित स्वामी विवेकानंद और दादू लाहिड़ी की प्रतिमा एवं उसके आसपास सघन सफाई अभियान चलाकर परिसर को साफ किया तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद और दादू लाहिड़ी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों और अन्य छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. आरती तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक हैं, उनके विचार युवाओं के लिए मार्गदर्शक संहिता की तरह हैं।

इससे पूर्व स्वयंसेवकों और उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने विचारों के माध्यम से भारतीय संस्कृति का परचम विश्व में लहराया था। शिकागो विश्वधर्म संसद में उनके द्वारा दिया गया उद्बोधन बहुत महत्वपूर्ण है। युवाओं के चरित्र निर्माण और आत्मविश्वास भरने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया था। युवाओं के शारीरीक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक अनुसंधान से ही नवीन भारत का निर्माण संभव है। राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती की स्मृति में स्वयसेवकों ने महाविद्यालय कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप गौड़,प्रिंस कुमार सिंह, पूर्णेन्दु चटर्जी, अमन कुमार,कुंदन कुमार आशीष, अशोक, रोनित, मोहित , सौरभ पाण्डेय,शिवसागर, उपेंद्र, ज्योतिर्मय तिवारी, शालिग्राम द्विवेदी, शिवा साहू, आदि स्वयसेवकों का विशेष योगदान रहा जबकि इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ से डॉ. रजनी सेठिया, सुभाष चतुर्वेदी, डॉ. आराधना गोस्वामी, विजय कुमार लहरे , जय सिंह सारस्वत, एवं अतिथि व्याख्याता ,डॉ. उमाशंकर मिश्रा, रामनारायण पनिका, विकास खटिक,मंजीत सिंह, फयाजुल मुस्तफा, रिचा,रश्मिता,मोहिनी, आयुषी,प्रियंवदा आदि सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *