रायपुर वॉच

जेसीआई रायपुर वामा केपिटल द्वारा हर साल की तरह इस वषॆ भी अर्वाड नाइट व शपथग्रहण समारोह का आयोजन…ऑचल पंजवानी को ‘कमल पत्र’ से किया सम्मानित

 

रायपुर। जेसीआई रायपुर वामा केपिटल द्वारा हर साल की तरह इस वषॆ भी अर्वाड नाइट व शपथग्रहण समारोह का आयोजन समता कलोनी स्थित मैक कॉलेज के आडिटोरियम में रखा गया| व कार्यक्रम की शुरूवात शिखा व उनकी टीम ने डांस की मनमोहक प्रस्तुति से की|

2021 का जेसीआई का सर्वोच्च सम्मान जेसी ऑचल पंजवानी जी को ‘कमल पत्र’ से सम्मानित किया गया| यह सम्मान पाना बहुत ही गौरव की बात है| जेसीआई के प्रति जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किये हो ,उन्हीं को इस सम्मान से सम्मानित किया जाता है| आँचल पजवानी जी को यह सम्मान जेसीआई के फाउंडर राजेश अग्रवाल जी के द्वारा दिया गया |

यह सम्मान कमल सरावन जी की स्म्रती मे दिया जाता है| जिन्होंने अपना जीवन जेसीआई को समर्पित किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *