प्रांतीय वॉच

काँकेर के ग़रीबों में मुफ़्त मास्क वितरण कर रहे हैं : समाजसेवी


अक्कू रिज़वि / कांकेर वॉच ब्यूरो कांकेर/  देश में कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रसार को तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय समाज सेवी संगठन ‘जन सहयोग’ ने यह तय किया है कि शहर में ग़रीब तबके के लोगों को फ्री मास्क सप्लाई किया जाए। इस अभियान की शुरुआत पिछले सप्ताह अटल आवास मोहल्ले से हो चुकी है, जहां सैकड़ों की तादाद में मास्क वितरण किए गए। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए काँकेर शहर में आज सुबह सवेरे जन सहयोग संस्था द्वारा अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में ग़रीबों को निशुल्क मास्क वितरण अभियान की द्वितीय कड़ी में अघन नगर की ग़रीब बस्ती  में रहने वाले  लोगों को मास्क प्रदान किए गए। इसके पश्चात अन्य झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में भी मास्क वितरण की योजना है । जन सहयोग संस्था को सूचना मिली थी  कि ज़िला प्रशासन द्वारा मास्क लगाने हेतु कड़े आदेश जारी कर दिए गए थे इस समस्या के समाधान हेतु जन सहयोग संस्था के सदस्यों ने तय किया कि क्यों ना ग़रीबी रेखा से नीचे गुज़र बसर करने वाले लोगों को संस्था की ओर से फ्री मास्क दिया जाए। इसी इरादे के साथ आज अघन नगर जाकर सुबह सवेरे वहां रहने वाले ग़रीब तबके के लोगों को घरों में जाकर प्रेम पूर्वक मास्क प्रदान किए गए, जिससे वे लोग बहुत प्रसन्न  हुए । आज उपस्थित संस्था के नौजवान उत्साही सामाजिक कार्यकर्ताओं में अजय पप्पू मोटवानी के अलावा जितेंद्र प्रताप देव, करण नेताम ,चरण यादव, घनश्याम मोटवानी, प्रमोद सिंह ठाकुर, सदा साहू, सागर देव, चंद्रशेखर देव ,धर्मेंद्र प्रताप देव, दिनेश मोटवानी, बहादुर सिंह निषाद तथा मोहल्ले के अन्य अनेक उत्साही युवक शामिल हुए। मोहल्ले में संस्था की ओर से तैयार किए गए फ्लेक्स बैनर लगाए गए ,जिनमें कोविड-19 गाइडलाइन की भावना के अनुसार नारा था , “दो गज़ की दूरी,मास्क है ज़रूरी” इस नारे के साथ खराब मौसम  में भी अघन नगर में भ्रमण करते हुए जन सहयोग संस्था के सदस्यों ने निवासियों से अपील की, कि कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। पहली बार में लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था, दूसरी बार में भी पूरा ध्यान नहीं दिया गया था और अब तीसरी बार में तो जागरूकता अति आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति बिना ज़रूरी काम घर से बाहर ना निकले और किसी को भी कोरोना का एक भी लक्षण दिखाई दे, तो स्वास्थ्य विभाग से निशुल्क सहायता प्राप्त करें। आपका अस्पताल अघन नगर से दूर नहीं है, वहां जाकर वैक्सीन या जो भी चिकित्सा सहायता चाहिए, ले सकते हैं।जन सहयोग संस्था के प्रमुख अजय पप्पू मोटवानी ने मोहल्ले वासियों से विदा लेते हुए कहा कि  कोरोना से बचने हेतु कलेक्टर साहब ने जो भी अपीलें की हैं, उन पर ध्यान देते हुए सरकारी नियमों का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग के अमले की प्रतीक्षा न करते हुए स्वयं अस्पताल जाकर उनके बताए हुए सुझावों के अनुसार कोरोना से निपटने में शासन को सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *