रायपुर। कई शहरों में बारिश होने के बाद अब राजधानी रायपुर में भी बारिश होने की सम्भावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है वहीँ ओलेभी गिर सकते हैं।इसी को देखते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज सरगुजा और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के साथ रायपुर और दुर्ग संभाग के उत्तर में स्थित जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी है. आपको बता दें बीते कुछ दिनों से जिलों में गर्मी कम पड़ती दिख रही थी जिसके बाद मौसम में बदलाव होने की आशंका जताई जा रही थी। कुछ दिनों पहले ही राजधानी सहित अन्य जिलों में जमकर बारिश हुई थी जिसके बाद अचानक ठण्ड बढ़ गयी थी।