तापस सन्याल : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरदेश्वरी जी का आगमन सुबह 9 बजे सिरसागेट भिलाई 3 में हुआ रायपुर से निकलने का समाचार मिलते ही कार्यकर्ता एकत्रित हो कर गर्म जोशी से स्वागत किए स्वागत में भारतीय जनता पार्टी भिलाई चरीदा प्रभारी राकेश पांडेय सह प्रभारी योगेश साहू पूर्व विधायक सावला राम डहरे महापौर चंद्रकांता मंडले मण्डल अध्यक्ष दिलिप पटेल महामंत्री मुकेश अग्रवाल नारायण रेड्डी फिरोज फारुकी संतोष अग्रवाल बल्लू कुर्रे राजेश वैद्य रवि नाहर जसराज गोयल श्याम सुंदर जयसवाल अनीश चंद्राकर गोपाल महतो सुनील मिश्रा रोहित वर्मा, महिला मोर्चा से पुष्पा गेंडरे पदमिनी साहू कांति सिंह जानकी अग्रवाल और महिला साथी युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चिंचुलकर,महामंत्री गोविंद नंदी एवम साथी, बजरंग दल खब्बू पंडा और साथी मण्डल के सभी संघठन एवम कार्यकताओं तथा 40 वार्ड के पार्षद प्रत्यासी के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत हुआ पेट्रोल पम्प भिलाई 3 के पास युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम चिंचुलकर अपने युवा साथी बजरंग दल से खब्बू पंडा अपने दल के साथ जबरदस्त स्वागत किए तत्पश्चात काफिला होटल ग्रैंड ढिल्लन के लिए रवाना हुये जहा नगरीय निकाय चुनाव के पार्षद प्रत्यासी की बैठक क्रमश रिसाली भिलाई जामुल भिलाई चरोदा से हुआ भिलाई चरोदा की बैठक शाम 4 बजे के बाद हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी के 40 पार्षद उम्मीदवार शामिल हुऐ वहीं पार्षदो मे ऊर्जा भर चुनाव जीतने का अपना अनुभव बताए जिससे सभी नगरीय निकाय पार्षद मे जोश है आज दिनभर सभी निकायों की बैठक सुबह 11 बजे से होटल ग्रैंड ढिल्लन मे हुआ जहा छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी संघठन के दिग्गज नेता शामिल हुऐ ओर प्रत्यासी को चुनाव जीतने का अनुभव संज्ञा करते मार्ग दर्शन किए बैठक में उपस्थित
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय
संगठन मंत्री पवन साय
प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी
छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन सवनी
चुनाव मुख्य प्रभारी माननीय बृजमोहन अग्रवाल
सह प्रभारी अशोक बजाज भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा
सांसद विजय बघेल
प्रेम प्रकाश पांडेय राकेश पांडे सांवलाराम डहरे
विधायक विद्या रतन भसीन भिलाई चरोदा चुनाव प्रभारी राकेश पांडेय सह प्रभारी योगेश साहू शमिल हुए
शाम 7 बजे केंद्रीय कार्यालय भिलाई चरोदा में वापसी में कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाते हुए रायपुर के लिए रवानगी हुई ।