देश दुनिया वॉच

CDS बिपिन रावत का निधन BIG ब्रेकिंग : नहीं रहे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

Share this

(नई दिल्ली ) | तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हुई है। जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। वे देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS थे | तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। सभी शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान डीएनए टेस्टिंग से की जाएगी। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे वाली जगह के लिए निकले हैं | वह मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे |

हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/ नायक विवेक कुमार , एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला , गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , सहित अन्य लोगों ने सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को ट्विट कर श्रद्धांजलि दी |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *