प्रांतीय वॉच

सार्थक विद्यालय धमतरी को ‘‘संगम प्रेम-ललिता समाज सेवा सम्मान 2021‘‘ से नवाजा गया

Share this

नरेश राखेचा/धमतरी : संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति मगरलोड जिला धमतरी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रजत जयंती उत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में धमतरी की सार्थक विद्यालय को ‘‘संगम प्रेम-ललिता समाज सेवा सम्मान 2021‘‘ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाज सेवा मानव सेवा और शैक्षणिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य संपादन एवं सतत् सहयोग समर्पण के लिए दिया गया है। यह सम्मान छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री रवि श्रीवास्तव, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री लखन लाल भौर्य सहायक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी केन्द्र रायपुर, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर के सचिव डॉ. अनिल भतपहरी, आकाशवाणी केन्द्र उद्घोषक श्याम वर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव राम साहू, सरस जिला हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष श्री डुमन लाल ध्रुव, सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एन. आर. साहू के आतिथ्य एवं संगम साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष पुनू राम साहू की उपस्थिति में सार्थक विद्यालय धमतरी की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने प्राप्त किया। समिति द्वारा शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह, प्रशस्तिपत्र व 11 सौ रूपये की सम्मान राशि भेटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संगम गजानंद साहित्य सेवा सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पीसीलाल यादव गंडई पंडरिया, संगम सुहेला लोककला सम्मान श्री चन्द्रशेखर चकोर कांदुल रायपुर, संगम तुलसी मानस सम्मान श्री गोपाल वर्मा अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ अंबागढ़ चौकी, संगम सिरोतन सृजन सम्मान श्री देवनारायण निषाद का सम्मान उपस्थित अतिथियों एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं वर्तमान स्वरूप पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथीडीह एवं मगरलोड की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सचिव श्री आत्माराम साहू ने किया।

सार्थक विद्यालय धमतरी की इस उपलब्धि पर सार्थक संस्था के संरक्षक डॉ. ए. के. रावत, गोपाल शर्मा, मदनमोहन खंडेलवाल डॉ. आई सी जैन, डॉ. प्रभात गुप्ता,प्रभा रावत, सुधीर ठाकुर, सलिल श्रीवास्तव, लक्ष्मण हिंदुजा, विनोद जैन,जयंती लुंकड़,हरख जैन गौरव लोहाना ,श्रीमती वीणा गुप्ता,प्रीतपाल छाबड़ा,वंदना मिराणी, सुधापुरी गोस्वामी, मैथिली गोड़े मुकेश चौधरी, गीतांजलि गुप्ता ,स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े ने शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *