प्रांतीय वॉच

चरोदा से महंगाई के विरोध में जन जागरण पदयात्रा निकाला गया

Share this

तापस सन्याल/चरोदा : जिला कांग्रेस कमेटी दूर ग्रामीण एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भिलाई चरोदा के संयुक्त तत्वाधान में चरोदा काली मंदिर से महंगाई के विरोध में जन जागरण पदयात्रा निकाला गया। यह पदयात्रा काली मंदिर चरोदा से प्रारंभ हुई जो कि पंचशील नगर, चरोदा बस्ती, चरोदा भाठा, हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे कॉलोनी, जोन 1 चिल्ड्रन पार्क, इंदिरा नगर, प्रगति नगर, समता कॉलोनी, ज्योति स्कूल से जैन मंदिर के पास समापन हुआ। इस पदयात्रा में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन शामिल हुए। पदयात्रा का नेतृत्व दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने किया। श्री गिरीश देवांगन ने कहा कि जब से देश में मोदी की सरकार बनी है तब से महंगाई चरम पर है। पेट्रोल एवं डीजल की कीमत आसमान छू रही है, गैस सिलेंडर के बेतहाशा बढ़ोतरी से गृहणियों को रसोई चलाना दुभर हो गया है।

जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि मोदी सरकार को देश की जनता से कोई लेना-देना नहीं मोदी सरकार भारत की जनता की सरकार नहीं बनकर, चंद लोगों की सरकार के रूप में काम कर रही है, देश में बढ़ती हुई महंगाई से लोगों का जीना दूभर हो गया है, इसके विरोध में जन जागरण पदयात्रा निकाला गया। ताकि लोगों के बीच मोदी के जनविरोधी नीतियों को बताया जा सके।

इस पदयात्रा में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, पप्पू चंद्राकर, डॉ बालमुकुंद वर्मा, मोहन साहू, बीएन राजू, सुजीत बघेल, अशफाक अहमद, युवराज कश्यप, मोहम्मद आमिर, इंद्रजीत यादव, सेवक वर्मा, कुमुंद मढरिया, विटामिन वर्मा, कलिंदरी नायक, तारकेश्वरी साहू, पूजा सिंह, संतोषी निषाद, दीपा चंद्राकर, किरण नायडू, कुंती लहरें, दुलारी वर्मा, वर्मा, सीमा शर्मा, एम सुनीता, उपासना उपाध्याय, सीमा ठाकुर, कुमारी दीक्षा पांडे, बलराम साहू, विनोद निषाद, बालक साहू, संतोष तिवारी, आशीष वर्मा, धर्मेंद्र कोसरे, नरेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, संतोष महानंद, ईश्वर साहू, संतोष मंडपे, डॉ नौशाद सिद्दीकी, रमाशंकर वर्मा, तपन दादा, एम शरद कुमार डोरा, बाबू, सौरभ देवांगन, अरमान अहमद, लुकमान अहमद, अनिल सिन्हा, जीत सिंह, आशीष बंजारी, आनंद, विनोद प्रसाद, वेंकटरमना, डे साहब वर्मा, तौहीद खान, उपेंद्र पाल, भागीरथ निर्मलकर, गुड्डू यादव, राजू वर्मा, बल्लू चंद्राकर, सतीश धुरंधर, राकेश साहू, छन्नू बंजारे, टीपेश साहू, भागवत, कामता साहू, भूपेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *