प्रांतीय वॉच

एक शाम शहीद कर्नल विप्लव के नाम- काव्यांजलि

Share this
  • रायगढ जिला के साहित्यकारों ने दी कर्नल विप्लव को श्रद्धांजलि

आशीष जायसवाल/घरघोड़ा : शहीद कर्नल विप्लव जी के शहादत की वेदना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, भारत के इस सच्चे सपूत और हमारे रायगढ जिले की शान के नाम एक श्रद्धांजलि सभा सह-काव्यगोष्ठी जिले की साहित्यिक संस्था नवोन्मेष रचना मंच,काव्यकलश मंच,मानव कल्याण मंच, सखी साहित्य मंच और स्पंदन के संयोजन और डॉ दिलीप गुप्ता के आह्वान में श्री साईंधाम घरघोड़ा में आयोजित किया गया।

भावपूर्ण इस श्रद्धांजलि सभा में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन धारण किया गया, ततपचात जिले भर के साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं से देश प्रेम का अलख जगाया और शहादत परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाव भरे इस काव्यांजलि में काव्यपाठ के दौरान बहुत से साहित्यकार भाव विभोर होकर रो पड़े,चार घण्टे तक चले इस काव्यांजलि में जिले भर के साहित्यकारों ने अपने-अपने भावों के अनुरूप श्रद्धांजलि देते हुए इस अक्षम्य कायराना घटना पर रोष व्यक्त किया, तो किसी ने मार्मिकता भरे रचनाओं से सबको गमगीन किया l

इस श्रद्धांजलि सभा में मनमोहन सिंह ठाकुर, डॉ0 दिलीप गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, आशा मेहर, सुशीला साहू, धनेश्वरी देवांगन, अजय पटनायक, गुलशन खम्हारी, सुखदेव राठिया, पुरुषोत्तम गुप्ता, आरती मेहर, पुरुषोत्तम ठेठवार, हरेन्द्र डनसेना, गीता उपाध्याय, सुधा देवांगन, सुकेशी प्रधान, रजनी वैष्णव, संजय बहिदार, संतोष पैंकरा, रुक्मणी सिंह, तेज राम नायक, प्रशांत शर्मा,रश्मि मंजुला पंडा, रामफल राठिया, नेहा ठेठवार, रवीना खम्हारी, कन्हैया लाल गुप्ता, रवीना खम्हारी, सुखदेव पटनायक, प्रफुल्ल पटनायक, जयशंकर डनसेना जी एवं अन्य साहित्यकार उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन प्रियंका गुप्ता एवं अजय पटनायक ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *