प्रांतीय वॉच

प्रभारी मंत्री लखमा ने भैरमगढ़ प्रवास के दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया लोकार्पण

Share this

के संतोष/बीजापुर : प्रदेश के वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने बीजापुर जिले के एक दिवस प्रवास के दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कमजोर एवं गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा उपलब्ध कराने भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में 82 लाख 36 हजार रूपए की लागत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उन्नयन किया गया है। जिसका लोकार्पण के दौरान मंत्री श्री कवासी लखमा ने छात्र-छात्राओं एवं उनके पालको से संवाद किया, स्कूल के बारे में जानकारी ली जिसमें छात्र-छात्राओं एवं पालकों ने छत्तीसगढ़ सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा की और कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महंगी फीस एवं महंगी शिक्षा से हमें मुक्ति दिलाई। मंत्री लखमा ने एक छात्रा से पूछा बड़ी होकर क्या बनोगी तब छात्रा ने बताया कि मैं बड़ी होकर कलेक्टर बनूँगी मंत्री लखमा ने कहा बस्तर जैसे सूदूर क्षेत्रों में पढ़ाई में पिछड़ापन और अंग्रेजी विषय की शिक्षा नहीं मिलने से यहां के विद्यार्थी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे, मुख्यमंत्री श्री बघेल की मंशानुसार अब सभी वर्ग के बच्चे अंग्रेजी शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे वर्तमान में अंग्रेजी शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा है। जिससे बस्तर अंचल के बच्चे अब आईएएस, आईपीएस सहित अखिल भारतीय सेवाओं में आसानी से सफल हो सकेंगे। लोकार्पण के इस कार्यक्रम में उड़ीसा के कोरापुट संसदीय क्षेत्र के सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का, बस्तर सासंद दीपक बैज, नारायणपुर विधायक एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोेग सदस्य अजय सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया उद्दे, जिला कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, वनमंडलाधिकारी अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, पार्टी पदाधिकारी लालू राठौर, बब्बू राठी सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *