देश दुनिया वॉच

जम्मू कश्मीर के पल्हालन पट्टन में ग्रेनेड अटैक, CRPF के दो जवान घायल

Share this

जम्मू कश्मीर : बारामूला के पल्हालन पट्टन में ग्रेनेड हमला हुआ है. जिस दौरान सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए.उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पलहलान चौक में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने के बाद सीआरपीएफ के दो अर्धसैनिक बल के जवान और एक नागरिक घायल हो गए.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक को छर्रे लगे.

इन सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस बीच हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. उरी सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना समर्थित उग्रवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. कमाल कोट उरी इलाके में सैनिकों द्वारा संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद फायरिंग हुई. बलों द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.अपडेट जारी है.

दो आतंकी को किया था ढेर
वहीं जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद का सफाया जारी है. हाल ही में श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी ने विशिष्ट इनपुट पर हाइपरोपोरा के पास रिहायशी इलाके को घेर लिया था. यहां दो आतंकवादियों को फंसा हुआ माना गया, अब दोनों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था. हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने घाटी में आतंकी वारदात में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार की है. कुल 38 आतंकियों की जो लिस्ट तैयार की गई है उसमें 27 लश्कर के आतंकी हैं और बाकी 11 जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं. सुरक्षाबल अब चुन- चुनकर इनके सफाए में लगे हैं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *