जांजगीर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर के खिलाफ जांजगीर के ट्रांसपोटर्स ने मोर्चा खोल दिया है। ट्रांसपोटर्स ने कहा है कि चंद्राकर ने हमें परेशान किया और हमसे पैसे भी मांगते थे। हमने जब पैसा देने से इंकार कर दिया तब हमारी गाड़ियों को रोक दिया। इतना ही नहीं ट्रकों के ड्राइवरों के साथ मारपीट का आरोप भी चंद्राकर पर लगा है। ट्रांसपोटर्स इसी बात का विरोध करते हुए और ड्राइवर से मारपीट के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को बाराद्वारा थाने पहुंचे। मंगलवार को ट्रांसपोटर्स 40 गाड़ियां लेकर थाने पहुंच गए और टीआई से कहा कि इन गाड़ियों की चाबी आप रख लीजिए। टीआई की काफी समझाइस के बाद ट्रांसपोटर्स माने और थाने से वापस गए। दरअसल, यह विवाद शुरू हुआ है रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को 40 ट्रकों के रोकने से। उस रात को डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर ने रात को करीब 2 बजे 40 ट्रकों को रोक लिया था और करीब 10 घंटे तक रोके रखा था। इतना ही नहीं चंद्राकर पर उसी रात एक ड्राइवर के साथ मारपीट करने और उस पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप भी लगा था।
कांग्रेस नेता पर वसूली और मारपीट का आरोप, ट्रांसपोटर्स ने खोला मोर्चा, थाने में की शिकायत
