रायपुर वॉच स्पोर्ट्स वॉच

कॉमनवेल्थ चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव अखिल भारतीय शतरंज महासंघ भरत सिंह चौहान ने किया प्रेस वार्ता

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | कॉमनवेल्थ चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव अखिल भारतीय शतरंज महासंघ भरत सिंह चौहान ने बताया कि देश में शतरंज जैसे खेलों को नई दिशा वह आगे बढ़ाने के संबंध में राजधानी के एक स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता की श्री चौहान ने छत्तीसगढ़ के 20 शतरंज के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में शतरंज के में रुचि रखने वाले स्कूली एवं महाविद्यालयों के छात्रों को प्रशिक्षित करने एवं बढ़ावा देने के लिए शतरंज महासंघ के द्वारा कार्य योजना बनाया है |

उक्त कार्यक्रम में गुरुचरण सिंह होरा , महासचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन एवं संरक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ भी मौजूद रहे |

इस अवसर पर प्रचार प्रसार समिति के चेयरमैन शरद उके , नवीन शुक्ला ( कन्वेनर) , महिला आयोग से सुश्री भावना बोहरा चेयरपर्सन , सुश्री किरण अग्रवाल कन्वेनर , ट्रेनर कमीशन के आनंद अवधिया चेयरमैन , कुमारी किरण अग्रवाल वाइस चेयरपर्सन , रविकुमार कन्वेनर , आर्बिटर कमीशन के अलंकार भिवगड़े चेयरमैन , रोहित यादव कन्वेनर , सिलेक्शन कमेटी के एम चंद्रशेखर चेयरमैन , चैस इन स्कूल कमेटी के दिनेश लांबा चेयरमैन , देवव्रत तिवारी कोऑर्डिनेटर , अब्दुल शमीम कन्वेनर व अन्य मौजूद रहे |

पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रचार प्रसार समिति के कन्वेनर नवीन शुक्ला ने बताया कि शतरंज खेल में 7 ,9 ,11 , 13 , 15 , 17 और 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों का ग्रुप होता है उसके बाद यह पुरुष वह महिला दो ग्रुप में बट जाता है |

इस दौरान 20 राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया जिसमें इन खिलाड़ियों का नाम है :- स्पर्श खंडेलवाल , शशि वरुड़कर , रिझिय अग्रवाल , एस धनंजय , कियान अग्रवाल , रिदम सिंघल , किंशूक केजिया , अर्नव ड्रोलिया , तनीषा ड्रोलिया , शौर्य मेहता , ओजस्य मेहता , हेतांशी मुदलियार , प्रायी यादव , उत्कर्ष यादव , हररूप छाबड़ा , जगरूप छाबड़ा , सौम्या अग्रवाल , यशस्वी उपाध्याय , आदित्य कृष्ना , शिवेश शर्मा यह सभी मौजूद रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *