क्राइम वॉच प्रांतीय वॉच

बलौदाबाजार के रिसदा रोड स्थित समृद्धि कॉलोनी निवासी पटवारी नरेंद्र बोडसे के यहां हुई चोरी

Share this

बलौदाबाजार ब्यूरो (दिनेश वाजपेई ) | बलौदा बाजार के रिसदा रोड स्थित समृद्धि कॉलोनी निवासी नरेन्द्र बोरसे जो कि पटवारी है उनके मकान मे अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में मेन दरवाजे के कुंदे को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनका परिवार कही बाहर गया हुआ था मेन दरवाजे व गेट मे बाहर से ताला लगा हुआ था जिसे काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें लगभग 60 हजार रुपए  से ज़्यादा के ज्वेलरी चोरी हो गई है | शहर में लगातार होरही चोरी की घटना से नगर वासी सदमे में है। अभी हाल मे शनि मंदिर दशहरा मैदान में चोरी की वारदात हुई थी। असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है | रिसदा रोड स्थित शराब दुकान हटाने की माग नगर वासियों द्वारा लगातार किया जाता रहा है | रिसदा रोड में घनी आबादी वाले रहवासी छेत्र होने के बौजुद नशे का कारोबार अवैध रूप से खुले आम चलता है जिससे कालोनी वशी मंदिर समिति, स्कूल संचालक परेशान है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *