बलौदाबाजार ब्यूरो (दिनेश वाजपेई ) | बलौदा बाजार के रिसदा रोड स्थित समृद्धि कॉलोनी निवासी नरेन्द्र बोरसे जो कि पटवारी है उनके मकान मे अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में मेन दरवाजे के कुंदे को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उनका परिवार कही बाहर गया हुआ था मेन दरवाजे व गेट मे बाहर से ताला लगा हुआ था जिसे काट कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें लगभग 60 हजार रुपए से ज़्यादा के ज्वेलरी चोरी हो गई है | शहर में लगातार होरही चोरी की घटना से नगर वासी सदमे में है। अभी हाल मे शनि मंदिर दशहरा मैदान में चोरी की वारदात हुई थी। असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है | रिसदा रोड स्थित शराब दुकान हटाने की माग नगर वासियों द्वारा लगातार किया जाता रहा है | रिसदा रोड में घनी आबादी वाले रहवासी छेत्र होने के बौजुद नशे का कारोबार अवैध रूप से खुले आम चलता है जिससे कालोनी वशी मंदिर समिति, स्कूल संचालक परेशान है |
- ← कॉमनवेल्थ चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव अखिल भारतीय शतरंज महासंघ भरत सिंह चौहान ने किया प्रेस वार्ता
- देश की आकांक्षाओं के अनुरूप ऊर्जा आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध कोयला उद्योग-डॉ. अनिल कुमार जैन →