प्रांतीय वॉच

जुड़वा भाईयो का सोशल मिडिया में हो रहे विडियो वायरल डेढ़ साल पुराना ग्रामीणो व सरपंच ने की पुष्टि

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : बलौदाबाजार विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम खैंदा में 12 दिसम्बर सन् 2000 को साहू परिवार में जन्मे अद्भुत बच्चे दो सिर, चार हाथ, दो पैर वाले शिवराम और शिवनाथ दोनो जुड़वा भाईयो की धमाचौकड़ी की किलकारी 31 अक्टूबर 2021 को बंद हो गई। परिजनो के अनुसार दोनो जुड़वा भाई की मृत्यु सर्दी, खांसी बुखार से होना बताया गया। छत्तीसगढ़ सहित देश-विदेश में अद्भुत बच्चे के नाम से विख्यात दोनो जुड़वा बच्चो की मौत के चार-पांच दिनो बाद सोशल मिडिया में एक विडियो वायरल की गई थी। जिसमें दोनो जुड़वा बच्चों के द्वारा अपने पिता व पुलिस प्रशासन पर सहयोग नहीं करने की बात बोला गया था। सोशल मिडिया में विडिया वायरल होते ही जिले के पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में जांच टीम गठित किया गया है। सोशल मिडिया में हुई विडियो वायरल की वास्तविकता की जानकारी लेने के लिए हमारे प्रतिनिधि ने गांव पहुंचकर वास्तविकता की जानकारी ली। जानकारी ली तो पता चला कि सोशल मिडिया में हो रहे विडियो वायरल लगभग डेढ़ साल पुराना है। जिस जगह पर दोनो अद्भुत जुड़वा भाईयों का विडियो बना है। उक्त जगह पर डेढ़ साल पहले सड़क निर्माण के लिए गिट्टी रेत और पिछे में झोपड़ीनुमा मकान दिखाई दे रहा था। जो आज की स्थिति में सड़क निर्माण और पीछे में दिखाई दे रहे थे मकान जो आज पक्की मकान में तब्दील हो गया है। इसकी पुष्टि करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच बिरेन्द्र बहादुर कुर्रे ने बताया कि सीसी रोड बनने वाला था जिसके लिए गिट्टी और रेत मंगाया गया था। वर्तमान में उक्त जगह पर सीसी रोड का निर्माण हो चूका है। वही, पीछे में झोपड़ीनुमा दिखाई दे रहे मकान पक्की मकान में तब्दील हो चूका है। उसी जगह पर डेढ़ वर्ष पहले दोनो अद्भूत बच्चो का बनाया गया विडियो आज सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। दोनो जुड़वा भाईयो का सोशल मिडिया में हो रहा विडियो डेढ़ साल पुराना है। ग्राम कोटवार सुरेशदास मानिकपुरी ने बताया कि दोनो जुड़वा बच्चों के पिता राजकुमार ने आकर बताया कि कुछ दिनों पहले से सर्दी, खांसी, बुखार था जिसकी मृत्यु हो गई है कहकर मुझे बताया था। कोटवार ने भी सोशल मिडिया में इन दिनों चल रहे विडियो को डेढ़ से दो साल पुराना बताया। मृतक शिवराम और शिवनाथ के पिता राजकुमार साहू ने बताया कि दोनो जुड़वा भाईयो को एक सप्ताह पहले से सर्दी, खांसी, बुखार था जिन्हे गोली दवाई खिलाया गया था। विडियो वायरल के संबंध में बताया कि उक्त विडियो आज से डेढ़ साल पहले किसी ने बनाया था जिसको आज वायरल कर रहे है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी बी.के.सोम ने बताया कि दोनो जुड़वा बच्चे अद्भूत व प्रसिद्व है कहकर खैदा पहुंचा था। मैने वहा ग्राणीणों व परिजनों से पुछताछ किया तो प्राकृतिक मौत होना बताया गया। जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों की सहमति पर प्राकृतिक मौत होने की वजह से पीएम नहीं कराया गया। उन्होने आगे बताया कि सोशल मिडिया में हुए वायरल होने के बाद पुनः गांव पहुंचकर वहा के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियो व उसके परिजनों से पुछताछ की गई तो बताया गया कि उक्त वारयल विडियो डेढ़ साल पुराना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *