प्रांतीय वॉच

नरवा गरवा घुरवा इसी मुहिम की शानदार सशक्त पहचान बना ग्राम झीरी पानी देवभोग जिला गरियाबंद का गौठान..

Share this

महेन्द सिंह/देवभोग /गरियाबंद /नवापारा राजिम : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के हित में बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें एक महत्वपूर्ण योजना गौठान का योगदान सशक्त रूप से किसानों के आर्थिक प्रगति में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है क्योंकि इस योजना में गौठान समिति द्वारा सरकारी नियमानुसार ₹2 प्रति किलो गोबर खरीदने का कार्य पूरे प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है जिसकी वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी हो रही है इस संबंध में छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे देवभोग ब्लॉक के झीरीपानी ग्राम में स्थित गौठान का अवलोकन झाखरपारा के प्रगतिशील किसान और समाजसेवी रितेश तिवारी के साथ किया इसके बारे में प्रगतिशील किसान रितेश तिवारी ने बताया महीने में वे 20,000 से ₹25000 गोबर खाद के विक्रय से प्राप्त कर रहे हैं और यह योजना हम किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं इसके लिए भूपेश सरकार को ढेरों बधाइयां।
झिरीपानी आदर्श गौठान गरियाबंद जिले के लिए आदर्श बना,,,,, उपरोक्त गौठान के मेहनती कर्मठ अध्यक्ष भूपेंद्र माझी है जोकि देवभोग ब्लॉक कांग्रेश अध्यक्ष भी हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर से बताया कि यह गौठान जुलाई 2020 में शुरू हुआ और अभी तक लगभग 700 क्विंटल सुपर कंपोस्ट खाद जो गाय के गोबर से तैयार होता है बनाकर विक्रय कर चुके हैं जिसमें 360000 की आमदनी हुई और 35 कुंतल केंचुआ खाद जिसकी कीमत ₹35000 प्राप्त हुई है कोरोना के कारण लंबे समय तक समिति का कार्य बंद रहा यहां अंचल के कई किसान जिसमें लीला निधि दास लगभग ₹10000 महीना गोबर से कमा रहे हैं इन किसानों में और नाम महेश बिसी, तुलसीराम बिसी माड़ागावं विशेष उल्लेखनीय हैं श्री माझी ने बताया वे लगातार आसपास के 8/9 गांव में किसानों को प्रेरित करते हैं के ज्यादा से ज्यादा गोबर समिति को प्रदान कर लाभ प्राप्त करें। गौठान समिति में 13 सदस्य हैं और सभी का सहयोग मिलता है हमारे इस कार्य में गौठान के चरवाहा राम सिंह माझी ,चंदर सिंह यादव का समिति के प्रगति में विशेष हाथ है।समिति के पास अभी 90 कुंटल खाद तैयार रखी है। देवभोग अंचल में इसके अलावा निष्ठिगुड़ा, कदली मुड़ा, गाड़ाघाट, लाटा पारा ,मुंगझर मे गौठान संचालित है।
गरियाबंद जिला पंचायत सी ई ओ ने बधाई दिया,,,,झीरीपानी आदर्श गौठान के बारे में गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ अग्रवाल को सीजी वाच ब्यूरो के द्वारा जानकारी दी गई तो उन्होंने समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र माझी और उनके सदस्यों को बधाई दिया।
ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रगति के लिए और सतत प्रयास… आदर्श गौठान समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र माझी ने बताया हम ग्रामीण जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कबूतर पालन बकरी पालन कुक्कुट पालन बतख पालन सहित अन्य मिशन पर अति शीघ्र कार्य करेंगे केवल शासन से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद रखते हैं।
महिला स्व सहायता समूह की उम्मीद…. वहीं गौठान में कार्य कर रहे महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष कविता नायक ने कहा हमें शासन से उम्मीद है गोबर और केंचुआ खाद बनाने में हम लोग सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कार्य करते हैं लेकिन शासन की नीति के कारण हमें उचित मेहनताना नहीं मिल पाता इस पर शासन ध्यान देगी इस हेतु छत्तीसगढ़ वाच के माध्यम से हम प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से प्रार्थना और अपील करते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *