प्रांतीय वॉच

विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में शासकीय शराब दुकानों में थमने का नाम नही ले रहा ओवर रेट, दिनदहाड़े डाले जा रहे ग्राहकों के जेब में डाका

Share this

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : बलौदाबाजार जिला मुख्यालय सहित जिले के प्राय:सभी देशी- विदेशी शराब दुकानों में खुलेआम ओवर रेट में शराब बेचकर ग्राहकों की जेब में डाका डालने का काम आबकारी विभाग की नाक के नीचे दुकान के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से लगातार ओवर रेट में शराब बेचने का खेल जारी है। ओव्हर रेट में शराब बेचकर लाखों रुपए की अवैध कमाई की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को फोन पर सूचना देने पर भी कार्यवाही करने नहीं आते। और कोई सुनवाई नहीं होती। शिकायत मिलने पर पहुंचे हमारे संवाददाता ने आज कसडोल शराब दुकान के पास जाकर मौके पर एक शराब खरीदने आए व्यक्ति से उसके दाम पूछा जिसने इस बात की पुष्टि की कि उससे भट्टी में पदस्थ कर्मचारियों ने गोवा के पाव में ₹10 ज्यादा ले गए थे जबकि अद्धि में ₹20 और बाटल में ₹40 निर्धारित रेट से अधिक रेट पर यहां पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा वसूला जा रहा है।इसी तरह देशी मदिरा दुकानों में भी10 से लेकर40रुपये तक अधिक दामों पर शराब बिक्री की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के संरक्षण के बिना शराब दुकान के कर्मचारी ऐसी हिमाकत नहीं करते। इस संबंध में जानकारी लेने एवं कार्यवाही करने के लिए संवाददाता द्वारा जब यहां पदस्थ आबकारी विभाग के निरीक्षक सुकान्त पांडेय को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वैसे भी ये अधिकारी कभी भी फोन नही उठाते।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *