प्रांतीय वॉच

शिवरीनारायण के पटाखा व्यापारियों के उपस्थिति में ली गई बैठक, नपं अध्यक्ष, सीएमओ और टीआई मौजूद थे

Share this

जांजगीर-चाम्पा : शिवरीनारायण में दीपावली पर्व पर लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, कनिष्ठयंत्री विधुत मंडल, पार्षदगढ़ की उपस्थित में नगर पंचायत शिवरीनारायण सभाकक्ष में नगर के पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

  • 1 अग्नि दुर्घटना से बचाव एवं सुरक्षा के लिए दुकानदारों द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जावेगी इसके साथ ही पानी टेंकर आदि की व्यवस्था नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा किया जावेगा
  • 2 साफ सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा कीया जावेगा
  • 3 विद्युत व्यवस्था रात्रि कालीन प्रकाश व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा किया जावेगा दुकानों में विधुत की व्यवस्था स्वयं दुकानदारों को करना होगा
  • 4 आवासीय क्षेत्रों में पटाका दुकान लगाए जाने अथवा पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जा सकेंगी. जिसके तहत पटाका विक्रय के लिए प्रदाय लायसेंस को भी निरस्त किया जावेगा. विस्फोटक अधिनियम का पालन करना होगा
  • 5 मेला मैदान स्थल का चयन सर्वसम्मति से किया गया दुकानदारों द्वारा चयनित स्थल पर 10×10 वर्ग फिट साइज पर ही पटाखा दुकान लगाया जावेगा
  • 6 किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगें
  • 7 व्यवसायी को स्वयं एवं ग्राहकों से कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा
  • 8 समस्त व्यापारी अपने दुकान में सुरक्षा एवं आवागमन बाधित न होने एक वॉचमैन अनिवार्य रूप से रखेंगे।

बैठक में मुख्यरूप से नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सुश्री संध्या वर्मा व शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनन्त व नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी व समस्त पार्षदगण एवं नगर के फटाका व्यापारियों मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *