रायपुर वॉच

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट: छत्‍तीसगढ़ में दोगुने रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब हर दिन मिल रहे 29 कोरोना संक्रमित, अक्टूबर माह में कोरोना से सात संक्रमितों की हुई है मौत

Share this

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोगुने तेजी से बढ़ रही है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में जहां हर दिन औसत 15 संक्रमित मिल रह थे। वहीं हाल ही में पिछले सात दिनाें की स्थिति पर नजर डालें तो हर रोज 29 मरीज मिल रहे हैं। एकाएक संक्रमण के बढ़ते रफ्तार काे देखते हुए राज्य में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

वर्तमान में राजधानी में अभी 28 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं। वहीं दुर्ग में सर्वाधिक 46 संक्रमित, कोरबा में 38, बस्तर में 20 बिलासपुर में 19 जांजगीर चांपा में 21 संक्रमित अभी सक्रिय हैं। यही वह जिले हैं, जहां राज्य के सर्वाधिक सक्रिय संक्रमित हैं। कोरोना से मौत के मामले की बात करें तो अक्टूबर माह में अब तक सिर्फ सात मौतें हुई हैं। जबकि पिछले चार दिनों में 26 अक्टूबर को एक मौत का मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से मौत और संक्रमण का स्तर टीकाकरण की वजह से साकारात्मक जा रहा है। लेकिन बढ़ते मरीजों को देखते हुए कड़ाई से मास्क, शारीरिक दूरी व सैनेटाइजेशन समेत अन्य नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोरोना केस

अक्टूबर – केस
1 – 22
2 – 08
3 – 15
4 – 10
5 – 13
6 – 15
7 – 24
कुल – 107

छत्‍तीसगढ़ राज्य में पिछले सात दिनों में संक्रमण की स्थिति
अक्टूबर – केस
20 – 34
21 – 38
22 – 26
23 – 28
24 – 29
25 – 25
26 – 26
कुल – 206

जिले जहां अब तक मिले सर्वाधिक मरीज
जिला – संक्रमित
रायपुर – 1,58,007
दुर्ग – 96,858
बिलासपुर – 65,669
रायगढ़ – 62,583
जांजगीर-चांपा – 57619

छत्‍तीसगढ़ राज्य में माहवार कोरोना मरीजों की संख्या
माह – संक्रमित – मौत
जनवरी 2021 – 25792 – 330
फरवरी – 7,193 – 134
मार्च – 36,627 – 335
अप्रैल – 3,79,513 – 4411
मई – 2,42,763 – 4467
जून – 23,017 – 391
जुलाई – 13,613 – 85
अगस्त – 2,443 – 31
सितंबर – 778 – 09

कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से दोगुनी हो गई है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही फिर भारी पड़ सकती है। अभी की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर टेस्टिंग कांटेक्ट ट्रेसिंग और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व सीमावर्ती इलाकों में स्क्रीनिंग को तेज करने के निर्देश दिए हैं। -डा. सुभाष मिश्रा, नोडल अधिकारी, राज्य कोरोना नियंत्रण अभियान

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *