रवि सेन/बागबाहरा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज (बाला) चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद जिले मे राजस्व विभाग के लापरवाही के कारण किसानों को हो रही समस्या को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है । धान बेचने हेतू पंजीयन कराने एवं अभिलेख दुरूस्ती के लिए किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।
जसराज चन्द्राकर ने राजस्व विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासनिक अनियंत्रण के चलते पटवारी हल्का मुख्यालय तो दूर की बात है , विकासखण्ड मुख्यालय से बाहर निवास करते है । जहां से आना जाना लगा रहता है व मनमाफिक कार्य करते हैं । पटवारियों की गैरमौजूदगी के चलते महासमुंद जिले मे किसानों की समस्याओं का अम्बार लगा है । अपनी समस्याओं को निपटाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों से किसान तहसील कार्यालय पहुंच रहे है । जहां पर अधिकारियों की गैरमौजूदगी के चलते तहसील न्यायालय के रीडरों द्वारा किसानों को स्पष्ट जानकारी नही देकर बार-बार चक्कर लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है । समयावधि मे होने वाले बंटवारा , नामंतरण , फौती आदि कार्यों के लिए भी किसानों को परेशान होना पड रहा है तथा अपने कार्यों को कराने हेतू मोटी रकम देना पड रहा है । विभिन्न कार्यों हेतू जारी होने वाले इश्तेहार को जानबूझकर देरी से जारी करना , इश्तेहार प्राप्त होने के बाद जानबूझकर उसको अपलोड ना करना तथा उक्त कार्यों के लिए आदेश न जारी करना राजस्व विभाग के कर्मचारियों के आय का मुख्य स्त्रोत बन गया है । जसराज ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि भूपेश सरकार सिर्फ किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहा है । किसानों को नामंतरण , फौती जैसे मामले मे हो रहे देरी के कारण बहुत से किसानो का धान विक्रय हेतू पंजीयन नहीं हो पाया है । इसलिए सरकार से मांग है कि तत्काल इन सब समस्याओं को दूर करे तथा पंजीयन की अवधि को आगे बढाएं ।
हल्का मुख्यालय से गायब पटवारियों को ढूंढने मे छूट रहा किसानों का पसीना
