- नवनिहाल जान जोखिम में डालकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर शिक्षकों ने छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला व मनोनीत पार्षद सुधागोपाल सिंह का ध्यान आकर्षित कराया
कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : तिफरा प्राथमिक शाला तिफरा का भवन पुराना होने की वजह से जर्जर हो चुका है,इस जर्जर हो चुके शाला भवन में नवनिहाल जान जोखिम में डालकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर है,पूर्णतः जर्जर हो चुके शाला भवन में नियमित कक्षाओं के लगने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है,प्राथमिक शाला तिफरा के शिक्षकों ने क्षेत्र की जनप्रतिनिधि व नगर निगम बिलासपुर एल्डरमेन सुधागोपाल सिंह को ज्ञापन सौंप जर्जर भवन को हटाकर नए भवन स्वीकृत कराने की मांग की थी,जिसे श्रीमती सिंह ने तत्काल बिल्हा छाया विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ला एवँ उच्च अधिकारियों से संपर्क कर शाला भवन निर्माण कराने की माँग की।