- छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बचाने निर्गुट कांग्रेसियों को अब आगे आना ही होगा
कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : बड़े नेताओं की सत्ता लोलुपता तेरा मेरा नीति चाटू कर्ताओं की भीड़ और कर्मठ तन मन धन से समर्पित संघर्ष शील मेहनत कश कांग्रेसियों को सत्ता संगठन में अनदेखी उपर से लेकर नीचे तक गुटबाजी लड़ाई झगड़ा अनुशासन हीनता ये सब छत्तीसगढ़ कांग्रेस एवम् छत्तीगढ़वासियों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं क्या मुट्ठी भर सवार्थी नेताओ की वजह से अन्य कई प्रदेशों की तरह छ, ग, में भी कांग्रेस का भविष्य अंधेरा का चादर ओढ़ लेगा –
छ, ग, में एक समय था विपक्ष में रहते कद्दावर नेता जोगी जी को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने के बावजूद हम सब कांग्रेसी जमीनी स्तर पर तन मन धन खून पसीना बहा कर जनता की सेवा के लिए जनता का भारी बहुमत के साथ विश्वास पाया था आज वही जज्बा विश्वास पाने की पुनः आवश्यकता है
आओ हम सब मिलकर काम करे