सीरिया : सीरिया की राजधानी डमासकस में एक बड़ा बम धमाका हुआ है. यहां सेना की एक बस को निशाना बनाते हुए उसपर बम से हमला किया गया, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई है (Bus Bomb Attack). सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं. घटनास्थल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सेना की बस पूरी तरह राख में तब्दील हो गई है.
सीरिया के डमासकस में सेना की बस पर भीषण बम हमला, 13 सैनिकों की मौत, बड़ी संख्या में घायल हुए लोग
