प्रांतीय वॉच

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ

Share this

प्रकाश नाग/केशकाल : महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुँच में लाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। इसके लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया है। इसी क्रम में केशकाल नगर के नवीन बस स्टैंड में भी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के हाथों विधिवत पूजा एवं रिबन काट कर इस नवीन मेडिकल का शुभारंभ किया गया।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत सीएमओ नमेश कावड़े ने बताया कि श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां उपलब्ध होगी। उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार आदि का भी विक्रय किया जाएगा। इन मेडिकल स्टोर्स में दर्द और ज्वर नाशक, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाई, महिलाओं के मासिक धर्म, गर्भावस्था की दवाई, एलर्जी, आंख, कान, नाक, गला रोग, हृदय रोग, सर्दी-खाँसी- बुखार, लोकल एवं जनरल अनेसथेसिया, थायराइड की दवाइयां, एंटीफंगल दवा, विटामिन की गोलियां एवं त्वचा संबंधी रोगों की दवाई उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारी लाल शोरी, पार्षदगण अनिल उसेंडी, गीता ध्रुव, हेमंत बांधे, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, जिला संयुक्त महामंत्री जितेंद्र रजक, सिद्धार्थ मालू, बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन, सीएमओ नमेश कावड़े समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *