पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजको द्वारा रविवार अवकाश तथा अन्य छुट्टी के दिनों में कार्य न लिए जानें की मांग करते हुए बीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से स्वास्थ्य संयोजको ने कड़ी नाराजगी जताई है और कोविड 19 टीकाकरण एवं सैंपलिंग का कार्य का बहिष्कार करने पर विवश होने की बात कही है। इस दौरान प्रमुख रुप से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई मैनपुर अध्यक्ष खगेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष यशवंत साहू, सचिव किशन लाल दीवान, महामंत्री शिव शंकर पटेल, प्रवक्ता मोहन साहू, मीडिया प्रभारी भीगेश्वर प्रसाद साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शासकीय अवकाश रविवार तथा अन्य छुट्टी के दिनों में कोविड-19 टीकाकरण एवं सेंपलिंग कार्य कराए जाने हेतु उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की ड्यूटी लगाए जाने से कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान होना पढ़ रहा है। विदित हो कि विगत 2 वर्षों से लगातार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों को ड्यूटी बिना किसी अवकाश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगा दिया जाता है जबकि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पताल में पदस्थ अन्य समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को रविवार अवकाश तथा अन्य समस्त शासकीय छुट्टी का लाभ मिल रहा है जिसके संबंध में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी को रविवार एवं अन्य शासकीय अवकाश का लाभ समस्त कर्मचारियों को दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है परंतु अधिकारियों के द्वारा अवकाश के संबंध में कोई पहल नहीं किया गया है जिससे नाराज ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी आगामी अवकाश के दिवसों में कोविड-19 टीकाकरण तथा अन्य कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य संयोजको ने बताया उनके द्वारा अवकाश के दिनों में भी परिवार को छोड़कर आपदा कार्य में लगातार कार्य किया जाता है लगातार कार्य करने से शारीरिक व मानसिक थकान उत्पन्न होती है और कर्मचारी लगातार कार्य दबाव के चलते परेशान व बीमार हों रहे हैं सभी कर्मचारियों ने अन्य कर्मचारियों की तरह ही रविवार व अवकाश के दिनों में छुट्टी प्रदान किए जानें की मांग कर रहे हैं।
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने किया अवकाश की मांग
