प्रांतीय वॉच

लगातार तीसरा दिन रात्रि भी केशकाल घाट जाम, घाट के तीसरे मोड़ में ट्रक पलटने से लगा था जाम

Share this
  • जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, बड़े बड़े गड्ढो के कारण हो रही दुर्घटना

प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल घाटी में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रहीं है, जर्जर सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढों के कारण आए दिन वाहन अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं। रात्रि में भी लगभग 12 बजे जगदलपुर की ओर से पुराने टायर लोड कर के रायपुर की ओर जा रही मिनी ट्रक घाट के तीसरे मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण घाट में जाम की स्थिति बन गयी थी, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया जिसके बाद एक ओर से आवागमन शुरू करवा दिया है, थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने कहा कि क्रेन के माध्यम से दुर्घनाग्रस्त ट्रक को उठाया जाएगा । एक दिन पूर्व भी रात्रि में उसी जगह पर एक ट्रेलर पलट गया था । लगातार यह तीसरा दिन है जो जाम की स्थिति बना हुआ है घाट के जर्जर हालात के कारण आएदिन दुर्घटना बना रहता है इन गड्डो का जल्द मरमत नही किया जाएगा तो आने वाला दिन एक बड़ा हादसा हो सकता है ।

सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में जा घुसा ट्रक, बाल बाल बचे ट्रक सवार

केशकाल घाटी के मोड़ क्रमांक 3 में मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि एक ट्रक के पलटने के कारण पिछले 2-3 घण्टों से जाम लगा हुआ है,जिसके कारण दर्जनों वाहन घाट के दोनों ओर फंसे हुए थे घाट हुई सड़क दुर्घटना का निराकरण नही हो पाया था तब तक रात लगभग 1:30 बजे पंचवटी के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को एक ट्रक ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी है। मौके पर पहुंच कर देखने से पता चला कि ट्रक के चालक को नींद की झपकी आने की वजह से वह ट्रेलर को देख नही पाया और उसमें जा घुसा, इस दुर्घटना के कारण ट्रक का सामने हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया है । बताया जा रहा है कि गनीमत रही कि ट्रक में सवार लोगों को किसी प्रकार की गम्भीर चोट नही आई है। ट्रक के हेल्पर को ही पैरो में चोट आया हुआ था जिसे पुलिस ने केशकाल हॉस्पिटल में ईलाज करवाया । फिलहाल मौके पर केशकाल पुलिस की टीम भी पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने में लगी हुई है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *