प्रांतीय वॉच

बनियागांव में दो दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Share this

केशकाल : केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनियागांव के स्कूल मैदान में स्थानीय समिति द्वारा दो दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसके शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में धर्मसिंह राणा पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा केशकाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में कावेरी नाग सरपंच बनियागाँव, विशिष्ट अतिथि के रूप में विरेन्द्र महेश बघेल जनपद सदस्य केशकाल एवं जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो कोंडागांव, रोहित नाग जनपद सदस्य एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव, श्रवण दीपक, संतोष उइके, रूपनारायण जैन, अजय मिश्रा, मुकुल पांडे उपसरपंच बनियागांव, मुकेश नाग, हिरउराम शोरी व गांव ग्राम के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस सम्बंध में आयोजन समिति के सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का पहला मैच रांधना एवं नीराछिंदली टीम के मध्य खेला गया जिसमे 35 पॉइंट से बढ़त लेते हुए रांधना की टीम ने जीत हासिल की। वहीं प्रतियोगिता में विजेता बनने वाली टीम को 21,021 रुपए एवं ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 11,011 रुपए एवं ट्रॉफी के रूप में इनाम राशि दिया जाएगा। साथ ही साथ बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर एवं बेस्ट कैचर के लिए भी आकर्षक इनाम राशि रखी गयी है। आयोजन समिति ने मीडिया के माध्यम से समस्त क्षेत्रवासियों को इस प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *