रायपुर। छत्तीसगढ़ में सामाजिक परम्परा रही है विजयादशमी के दिन नया खाने की,आज इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने पैतृक गांव कुरूदडीह पहुंचे। वहां बिल्कुल सामान्य नागरिक की तरह वे सभी से मिलते जुलते आगे बढ़े कि उनके बचपन का दोस्त नारायण निषाद से सामना हो गया। पहले तो उनके कंधे पर हाथ रखकर हालचाल पूछा फिर देखा कि चश्मा लग गया तो यह भी सवाल किया अरे तुम्हे चश्मा कब लग गया।
पिछली बार चर्चा के दौरान नारायण ने मुख्यमंत्री से यूं ही कह दिया था कि कभी जब हेलीकॉप्टर में आप गांव में आए तो मुझे भी बिठाएं। मुख्यमंत्री को यह बात याद थी और उन्होने कहा की आज मैं हेलीकॉप्टर से आया हूं मेरे साथ रायपुर चलो। निषाद को अपने साथ बिठाकर वे रायपुर ले आए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीण उत्साहित थे और खुश भी कि आज उनके गांव का भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ का मुख्यिा है।
CM भूपेश बघेल पहुंचे अपने पैतृक गांव, बचपन के दोस्त से निभाया वादा, मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीण दिखे उत्साहित
