देश दुनिया वॉच

आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के राइफलमैन व्रिकम सिंह नेगी और योगंबर सिंह शहीद, मुठभेड़ अभी भी जारी

Share this

जम्मू-कश्मीर: काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के तहत जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 14 अक्टूबर 2021 की शाम से जारी काउंटर टेरर ऑपरेशन में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. पुंछ जिले के नर खास वन, मेंढर उपमंडल में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे एनकाउंटर में दोनों तरफ से गुरुवार शाम को फायरिंग हुई. ऑपरेशन के दौरान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए. दोनों ओर से हुई भारी गोलीबारी के बीच सेना के ये दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

भारतीय सेना के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह अनुकरणीय साहस और भक्ति का परिचय देते हुए शहीद हो गए. 26 साल के राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड के विमन गांव के रहने वाले हैं. वहीं 27 साल के रायफलमैन योगंबर सिंह चमोली, उत्तराखंड के पोखरी जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. पुंछ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रहे एनकाउंटर में दोनों तरफ से गुरुवार शाम को फायरिंग हुई. इस दौरान एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जम्मू-पुंछ-राजौरी हाईवे को जारी ऑपरेशन के चलते बंद कर दिया गया है. मुठभेड़ को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आतंकवादी दो-तीन महीनों से इलाके में मौजूद थे
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, मेंढर संभाग के नार खास वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम एक आतंकवाद रोधी अभियान में जेसीओ और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों की ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है. जवान का शव मुठभेड़ स्थल से निकाल लिया गया और जेसीओ का शव अभी वहां से निकाला जाना बाकी है. पहाड़ी और जंगली इलाके के कारण अभियान में मुश्किल आ रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि पुंछ में सुरक्षा बलों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी पिछले दो से तीन महीनों से इलाके में मौजूद थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को पुंछ सेक्टर में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सेना के जवान वहां पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान सेना पर आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *