प्रकाश नाग/केशकाल : जिले में संचालित प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों की कमी के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अध्यापन कार्य हेतु कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा दिनाँक 4 अक्टूबर को केशकाल व फरसगांव के दर्जनों सहायक शिक्षकों के स्थानांतरण का एक आदेश जारी गया था जिसमे केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनियागांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका एलबी सुरेखा मरकाम को भी स्थानांतरित करते हुए मैनपुर बालक छात्रावास में पदस्थापना दी गयी है। जिसको लेकर ग्राम बनियागांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को केशकाल जनपद पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित नाग, सरपंच प्रतिनिधि संतोष नाग, उपसरपंच मुकुंद पांडे ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरण निरस्त करवाने की मांग की है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए जनपद सदस्य रोहित नाग ने बताया कि प्राथमिक शाला बनियागांव में केवल दो ही शिक्षक कार्यरत थे। जिसमें से एक शिक्षिका सुरेखा मरकाम जिनकी कार्यशैली से सभी ग्रामीण व स्कूली बच्चे संतुष्ट हैं, इसके बाद भी उनका तबादला कर दिया गया है। फलस्वरूप प्राथमिक शाला में केवल एक ही शिक्षक शेष रहेंगे। इतने बच्चों के अध्यापन का कार्यभर केवल एक शिक्षक पर सौंप देना उचित नही है। इसलिए हमने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया है कि सहायक शिक्षिका सुरेखा मरकाम के स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उन्हें बनियागांव प्राथमिक शाला में यथावत रखा जाए। यदि उक्त शिक्षिका का स्थानांतरण निरस्त नही किया जाता है तो रोहित नाग द्वारा आगामी दिनाँक 15 अक्टूबर को शिक्षिका का स्थानांतरण रोकने के लिए केशकाल से रायपुर तक पदयात्रा कर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात कर तबादला निरस्त करवाने की मांग करेंगे। अब देखने वाली बात यह है कि क्या कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए उक्त शिक्षिका का तबादला निरस्त करते हैं या जनपद सदस्य रोहित नाग को अपनी मांग पूरी करवाने के लिए शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने पदयात्रा की शुरुआत करनी पड़ेगी यह जनचर्चा का विषय बना हुआ है।