- शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाल श्रमिकों के काम करने पर पूर्णतः हो प्रतिबंध
प्रकाश नाग/केशकाल: राजमिस्त्री मजदूर कल्याण संघ ब्लॉक इकाई केशकाल द्वारा रविवार को बाल श्रमिक उन्मूलन दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में डिपो चौक स्थित कार्यालय में उपस्थित हुए। जहां संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक बैठक आयोजित कर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाल श्रमिकों के काम करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के सम्बंध में चर्चा हुई। ततपश्चात डिपो चौक से विश्रामपुरी चौक तक रैली निकाल कर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर व नारेबाजी करते हुए बाल श्रमिकों से काम न करवाने को लेकर नगर के सभी दुकानदारों एवं आमजन को जागरूक किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रशेखर नाग, उपाध्यक्ष शोभित नेताम, संरक्षक शीतल जैन, सचिव भवसागर बघेल, मीडिया प्रभारी देवराम नाइक, प्रवक्ता मुन्नालाल यादव, सालिग पांडे समेत बड़ी संख्या में राजमिस्त्री मजदूर कल्याण संघ के सदस्य मौजूद रहे।