प्रांतीय वॉच

नहीं रूक रहा क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

Share this

विकास अग्रवाल/खरसिया। खरसिया नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में चोरी के मामलों में बेतहाशा वृद्वि हो रही है, एैसा लग रहा है जैसे चोरों में खरसिया पुलिस का कोई भय नहीं है और पुलिस की तीसरी आंख ने भी जैसे चोरों के सामने घुटने टेक दिये है। ताजा मामला नगर के व्यस्ततम मार्ग पोस्ट आफिस रोड़ स्थित एक दवाई दुकान का है जहां से बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर खरसिया पुलिस का एक बार फिर से मजाक उड़ाया है। गौरतलब है कि उक्त दवाई दुकान में इससे पूर्व लगभग 6 माह पहले भी चोरी हो चुकी है जिसके आरोपियों के गिरहबान तक आज तक खरसिया पुलिस के लंबे हाथ नहीं पहुंच पाये है।

पिछ़ले एक माह में इतनी चोरियों की दर्ज की गयी है रिपोर्ट
थाने में दर्ज प्राथमिकी की बात करें तो पिछ़ले एक माह में टेमटेमा से मोटर साइकिल की चोरी, टीआईटी कालोनी से मोटर साईकिल, पामगढ़ में सोना चांदी, नकदी की चोरी, भैनापारा में चोरी छ़ोटे डूमरपाली में घरेलू सामान की चोरी, नगर के हृदय स्थल और व्यस्ततम मार्ग पोस्ट आफिस रोड़ स्थित राम जानकी मंदिर में चोरी, स्टेशन चौंक से मोटर साईकिल की चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है इसके साथ अनेक छ़ोटे मोटे मामले एैसे भी होते हैं जिनमें या तो शिकायतकर्ता ही रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते, और अगर कराना चाहते हैं तो पुलिस मामला दर्ज नहीं करती। नगर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों का पुलिस प्रशासन से विश्वास समाप्त होता जा रहा है और नगरवासी खुद कोअसुरक्षित समझ रहे है। पुलिस प्रशासन को चाहिये कि ड़ीएसआर के माध्यम से अपनी पीठ खुद थपथपाने की बजाय कानून व्यवस्था को कायम करने पर ध्यान दे जिससे नगरवासियों का पुलिस पर भरोसा कायम रह सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *