क्राइम वॉच

1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Share this

मनमोहन सिंह/बैकुंठपुर : जिला के थाना खड़गवां कोरिया पुलिस द्वारा जिले में नारकोटिक्स व ड्रग्स के विरुद्ध निजात अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके बाद से जिले में लगातार अवैध नशीले कारोबार पर कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपाल सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत दिनांक 04/10/21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की ग्राम पूर्वी का रहने वाला गणपत सुनकर अपने मोटरसाइकिल HF DELUX क्रमांक CG 12AJ5355 के डिक्की में मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम पसान से खड़गवां तरफ बिक्री करने आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताए हुए स्थान ग्राम धनपुर के सरपंच के घर के सामने रोड में जाकर घेराबंदी कर आरोपी गनपत सोनकर को पकड़ा गया गवाहों के समक्ष तलाशी कराया गया जो HF DELUX क्रमांक CG 12 AJ 5355 की डिक्की में एक सफेद प्लास्टिक में भरा मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ था। जिसे गवाहों के समक्ष तौल कराने पर मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 100 ग्राम कीमती ₹11000 एव 50000 की मोटर सायकिल गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 360/21 धारा 20 (B) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा कर आरोपी गनपत सोनकर पिता स्वर्गीय विश्वनाथ सोनकर जाति हरिजन उम्र 40 निवासी ग्राम कोरबी थाना पसान जिला कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *