प्रांतीय वॉच

“बारनवापारा: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में विद्यार्थियों ने दिखाई रुचि

Share this
  • वन परिक्षेत्र अधिकारी कृषाणु चंद्राकर के मार्गदर्शन मे हुआ आयोजन

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चलने वाले वन्यप्राणी संरक्षण साप्ताह के अन्तर्गत वन विभाग द्वारा विभिन्न रूपरेखाओं में जनजागृति संदेश दिया जा रहा है।जिसमें फ्लेक्स प्रदर्शन,रैली,विद्यार्थियों के लिए निर्धारित विषयोंन्तर्गत चित्रकला,निबंध लेखन तथा डाक्युमेन्ट्री फिल्म प्रदर्शन आदि शामिल है।इसी कडी़ में आज मंगलवार को बारनवापारा स्कूल के विद्यार्थियों के लिए स्थानीय वन कार्यालय के मिटिंग हाल में नियत समय दोपहर 12 बजे से डेढ़ घंटे तक चित्रकला प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।जिसमें तय स्कूल स्तर के कक्षा 7 वीं से हाईस्कूल व हायरसेकंडरी स्कूल के सूचीबद्ध प्रतिस्पर्धी छात्र-छात्राओं ने 36 की संख्या में हिस्सा लिया।इस परीक्षा में मिडिल स्कूल के लिए वन एवं वन्यजीवों का जैव विविधता में योगदान तथा हाईस्कूल व हायरसेकंडरी स्कूल का विषय वनों का विनाश एवं हमारा विनाश चित्रकला प्रतियोगिता पर केन्द्रित विषय रहा।

आगामी 7 तारीख को भी यहां निर्धारित समय में इन स्कूलों के ही सूचीबद्ध प्रतिभागी यहां निबंध लेखन परीक्षा में भाग लेंगे।उपरोक्त जानकारी के साथ ही मौके पर मंगलवार को वन अमलों ने बताया कि वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिवस 8 तारीख को प्रतिभागियों को एक निश्चित चयन आधार पर पुस्कार वितरण किया जाएगा।जबकि इसके पूर्व ग्रामीण,विद्यार्थी,स्कूल के साथ मिलकर रैली निकाली जाएगी।इसके आलावा बारनवापारा अभ्यारण्य से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन की बात भी कही गई है।जबकि दो अक्टूबर को संरक्षण सप्ताह के पहले ही वनमंडल बलौदाबाजार में रैली निकाली जाने की बात कही गई।परीक्षा बाद मंगलवार को प्रतिभागियों से परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा अभ्यारण्य ने गणित,हिन्दी विषय संबंधित सवाल-जवाब के साथ छात्र-छात्राओं को पढा़ई-लिखाई के गुर सिखाए।वहीं उन्होंने एकात दिन समय निकाल कर स्कूल आकर उन्हें पढा़ने का आश्वासन भी दिया है।उन्होंने इस दौरान विद्यार्थियों से गणित के ए प्लस बी का फारमूला पूछा।उदाहरण के साथ लाभ-हानि,क्रय-विक्रय का प्रश्नोंत्तर भी किया।वहीं उन्होंने हिन्दी के संधि विच्छेद,समास विग्रह,रस,छंद आदि के प्रश्न भी किया।जिसमें से कुछ बच्चों ने जवाब भी दिए।कुछ स्वयं ही दिए।इस मौके पर प्रमुख रूप से उनके आलावा डिप्टी रेंजर गीतेश बंजारे,वन रक्षक नेहरू लाल निषाद व अमलों में शामिल पूर्णिमा वर्मा के साथ ही स्कूल स्टाफ में हायरसेकंडरी बारनवापारा दुर्गेश कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *